‘यस बैंक’ के शेयर में जबरदस्त उछाल, तीन दिन में 40% की वृद्धि ,खरीदने की मची लूट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 8, 2024

एक वक्त पर बैंकिंग सेक्टर में ऊंचाइयों पर रहने वाला यस बैक एक बार फिर से खड़ा करने पर लग गया है। आरबीआई द्वारा एचडीएफसी बैंक को यस बैंक में 9.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव के साथ इसके शेयर प्राइज में एतिहासिक वृध्दि दर्ज हुई है। यस बैंक का शेयर 20 फीसदी तेजी के साथ 30 45 रुपये के पार ट्रेड कर रहा था। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। यस बैंक की तेजी से निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हुआ है।

आपाकों बता दें शेयरों में जारी तेजी के बीच ल्मे ठंदा के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी जोरदार उछाल आया है। इसकी कुल बाजार वैल्यू बढ़कर 80,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई हैण् पिछले कारोबारी सत्र मंगलवार को 25.42 रुपये पर बंद होने के बाद ये शेयर बुधवार को 26.10 रुपये पर ओपन हुआ था और बाजार में कारोबार खत्म होने पर  शेयर करीब 20 फीसदी की उछाल के साथ 30.45 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआण् सालभर ही नहीं बल्कि इस शेयर में पैसे लगाने वालों की रकम महज चार महीने में ही दोगुनी हो गई है। बीते साल 31 अक्टूबर 2023 को इसका दाम 15.95 रुपये था।

इस बीच एचडीएफसी बैंक ने इंडसइंड बैंक में 9.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को लेकर आरबीआई की मंजूरी पर स्पष्टीकरण दिया है। बैंक का कहना है कि यह एचडीएफसी बैंक पर लागू नहीं होता है बल्कि यह एचडीएफसी बैंक ग्रुप से जुड़ा मामला है। इस कारण इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी आई थी और यह 1548.90 रुपये पर पहुंच गया था।