एमपी उपचुनाव: आज आएंगे नतीजे, किसकी बनेगी सरकार ? ‘कमल’ या ‘नाथ’ कौन करेगा एमपी पर राज

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 10, 2020

आज मंगलवार को एमपी में हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान होगा। आज एमपी को अगले चुनाव तक के लिए सरकार मिल जाएगी। आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। इंडिया टुडे-एक्सि माई इंडिया एग्जिट पोल में बीजेपी को 16 से 18 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस को 10 से 12 सीट मिलने का अनुमान है। मध्यप्रदेश में उपचुनाव का मतदान 3 नवंबर को हुआ था।

ये है MP विधानसभा का गणित
बीजेपी के पास अभी 107 विधायक हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के पास 87 विधायक हैं। एमपी में हाल ही में दमोह से विधायक राहुल सिंह के इस्तीफे के बाद फिलहाल अब जब बहुमत साबित करने की बारी आएगी तो 229 सीटों के हिसाब से बहुमत का आंकड़ा 115 रहेगा।

9:25 am –ग्वालियर पूर्व सबसे कम मतदान वाली विधानसभा में भी भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल फिलहाल आगे, अनूपपुर भाजपा आगे, जोरा भाजपा आगे,

9:20 am – शुरुआती रुझान में 9 सीटों पर BJP और एक सीट पर कांग्रेस आगे

9:00 am – कांग्रेस को 1 घंटे बाद मिली 1 सीट पर बढ़त, बीजेपी 3 सीट से आगे

8:59 am -शुरुवाती राउंड में सांवेर में तुलसी सिलावट दो हजार मतों से आगे

8:45 am – शुरुवाती रुझान में बीजेपी को मिली बढ़त, 02 सीटों से आगे

8:00 am – वोटों की गिनती शुरू, पहले बैलेट पेपर वाले वोट गिने जा रहे हैं।