मल्हार आश्रम के सौ साल पुरे, 1945 से 2020 तक के छात्रों ने मिलकर मनाया जन्मशताब्दी

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: December 25, 2022

इंदौर : इंदौर के मल्हार आश्रम स्कूल जो कि मध्य प्रदेश शासन का एकमात्र आवासी शिक्षण संस्था है, ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर लिए। 1922 में संस्था की स्थापना यशवंतराव होलकर ने की थी। स्थापना के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी समारोह का आयोजन पिछले 75 वर्षों में यहां से पास आउट छात्रों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके किया गया।

कार्यक्रम पूरे दिन भर चला एवं सभी छात्रों द्वारा पुरानी यादें ताजा करते हुए सभी छात्रों द्वारा एक दूसरे से गले मिले एवं बीते दिनो को याद किया। कार्यक्रम के दौरान सभी एलुमनी स्टूडेंट्स द्वारा एक दूसरे का परिचय, हॉस्टल विजिट, स्पोर्ट्स का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह, टिमरनी विधायक संजय शाह, बड़वाह विधायक सचिन बिरला, राऊ विधायक जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया, पूर्व विधायक सतनारायण पटेल, पूर्व विधायक आत्माराम पटेल, पूर्व विधायक राजेंद्र सिसोदिया ने मंच से अपने अपने अनुभव शेयर किए।

Also Read – LIC लेकर आई ये खास पॉलिसी, रोजाना 45 रुपये बचाकर बनिए 25 लाख रुपये के मालिक

कार्यक्रम में वर्तमान छात्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में आश्रम के सचिव प्रमोद मुखिया, सह सचिव राधे जाट, एसोसिएशन के फाउंडर विनोद जायसवाल, पंकज रघुवंशी, डॉक्टर जितेंद्र जाट, जितेंद्र संधू, विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य विश्वास व्यास, जसवंत बंबोरिया, सुखदेव बंबोरिया, केतन शाह, अजय नरूका, मुकेश उपाध्याय, शांतिलाल झाला, नीरज राठौर उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन विजय झाला द्वारा किया गया।

Source : PR