Ukraine vs Russia: 10 दिनों के युद्ध में यूक्रेन हुआ पूरी तरह से तबाह

Author Picture
By RajPublished On: March 6, 2022

नई दिल्ली। बीते दस दिनों में रूस के साथ होने वाले युद्ध में यूक्रेन पूरी तरह से तबाह हो गया है। रूसी सेना न केवल नागरिक इलाकों में हमला कर रही है वहीं गोलियों की बरसात से अभी तक कई नागरिकों की भी मौत होने की जानकारी सामने आई है। दोनों देशों के बीच युद्ध रोकने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास नाकाम सिद्ध हुए है। इधर युद्ध रोकने के लिए इजराइल के पीएम रूस पहुंचे।   बता दें कि दोनों देशों में बीते दस दिनों से युद्ध जारी है लेकिन दोनों ही देशों की सेना पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि यूक्रेन की सेना पर रूसी सेना भारी पड़ रही है और पूरे देश को तबाह कर दिया गया है। यूक्रेन में कई बड़े और खूबसूरत शहर पूरी तरह से नष्ट हो चुके है।
पीएम की बात मान सकता है रूस इजराइल के प्रधानमंत्री  नफ्टाली बेनेट रूस में पुतिन से मिलने के लिए मॉस्को पहुंए गए है। माना जा रहा है कि पुतिन इजराइल के पीएम की बात मानकर युद्ध को रोक दें।

वादाखिलाफी का आरोप –

बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों के साथ ही विदेशी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए रूस ने दो शहरों में सीजफायर करने का ऐलान किया था लेकिन यूक्रेन ने रूस पर सीजफायर करने के मामले में वादाखिलाफ करने का आरोप लगाया है। यूक्रेन ने कहा है कि रूस अपने वादे के बाद भी रिहायशी इलाकों में बमबारी कर रहा है। इधर भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी ऑपरेशन गंगा को तेज करने पर जोर दिया है। गौरतलब है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को वापस देश लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा की शुरूआत की है।