मौत की सेल्फी : रेलवे ट्रैक पर सेल्फी का शौक बना 2 दोस्तों की मौत का कारण

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 7, 2024

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में सोशल मीडिया के लिए रेलवे ट्रैक पर सेल्फी और फोटोग्राफी का खतरनाक शौक दो युवा दोस्तों की जान पर भारी पड़ गया। रविवार को झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्राबदनी के रहने वाले निखिल सोनी और सत्येंद्र गुर्जर की रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।

इस बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों दोस्त रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे और रील बना रहे थे। कुछ देर बाद, उनकी डेड बॉडी रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ी हुई मिलीं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।

परिवार में मातम:

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों के परिजन गमगीन हैं। दोनों दोस्तों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया है।

पहले भी हो चुके हैं हादसे:

यह घटना ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के खतरों को उजागर करती है। पहले भी इस इलाके में रेलवे ट्रैक पर सोशल मीडिया के लिए रील और फोटोग्राफी करते हुए कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने कई बार लोगों को रेलवे ट्रैक से दूर रहने की चेतावनी दी है, लेकिन युवा इन हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं।