देश में धीमी हो रही कोरोना की रफ़्तार, 24 घंटे में सामने आए 2.08 लाख नए केस

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 26, 2021
corona-

देशभर में कोरोना का संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है. बीते कुछ दिनों में संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 8 हजार 921 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख से नीचे पहुंच गया था. मंगलवार को 2 लाख 95 हजार 955 लोगों ने कोरोना को मात दी. वहीं, 4157 लोगों को इस वायरस से जान गंवानी पड़ी है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 2 करोड़ 71 लाख 57 हजार 795 पार कर गए हैं. इनमें 24 लाख 90 हजार 876 एक्टिव केस हैं. अब तक देश में 2 करोड़ 43 लाख 50 हजार 816 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में मौतों का आंकड़ा 3 लाख पार कर गया है. अब तक 3 लाख 11 हजार 388 लोग जान गंवा चुके हैं.