Hanuman Ashtami: महकाल नगरी में आज से हनुमान अष्टमी महोत्सव की धूम, मंगला आरती के साथ महाभोग

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 3, 2024

Hanuman Ashtami: हनुमान अष्टमी एक हिंदू त्योहार है जो भगवान हनुमान को समर्पित है, जो एक पूजनीय देवता हैं जो अपनी भक्ति, शक्ति और वफादारी के लिए जाने जाते हैं। यह त्योहार हिंदू कैलेंडर के चैत्र महीने के आठवें दिन (अष्टमी) को मनाया जाता है। महाकाल की उज्जैन नगरी में आज पंचांगीय मतांतर से 2 दिन हनुमान अष्टमी मनाई जाएगी। बता दें ज्योतिर्विद पं.आनंदशंकर व्यास के अनुसार प्रदोषकाल में अष्टमी की मान्यता वाले श्रद्धालु बुधवार शाम को उत्सव बनाएंगे। वहीं 4 जनवरी गुरुवार को सुबह हनुमान अष्टमी मनाई जाएगी।

बताया जा रहा है जूना महाकाल मंदिर परिसर में विराजमान जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर 9 दिनों तक की श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। बता दें बाबा महाकाल के आंगन में 24 घंटे श्री रामचरितमानस की चौपाइयां गूंज रही है। रोजाना शाम में भजनों की धुन पर भक्त भाव विभोर होकर अपने आराध्य की भक्ति कर रहे हैं।

मंगला आरती के साथ महाभोग

इस कार्यक्रम के संयोजक श्री रामकथा व्यास सुलभ शांतु गुरु के अनुसार मुख्य आयोजन हनुमान अष्टमी पर्व पर 4 जनवरी को मनाया जाएगा। इस उत्सव में सुबह बाबा की मंगला आरती में बेसन के लड्डुओं का भोग और दोपहर 2 बजे नौ दिन का अखंड रामायण पाठ किया जाएगा । इसके बाद शाम 7 बजे मुख्य आरती होगी जिसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। बता दें इस भक्त मंडल के सीताराम अग्रवाल हस्तीमल नाहर, प्रहलाद दाड़, राजेश भदौरिया, मनोहर दुबे, प्रवीण ठाकुर, गोपाल पटौदिया, राहुल कटारिया ने भक्तों से आयोजन में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।