थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए ब्लड डोनेशन कैम्प 40 घण्टो तक चला, 1013 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 6, 2024

थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए रक्तदान का सिलसिला शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ है जो रविवार को रात 12 बजे तक जारी रहा। आयोजक मोहित वर्मा के अनुसार 40 घण्टे में 1013 यूनिट ब्लड वीरो ने रक्त दान किया। पिछले वर्ष भी सिविल में रिकॉर्ड 1008 रक्त की यूनिट एकत्रित की गई।

शिविर श्री कैलाश विजयवर्गी जी, श्री शंकर लालवानी जी, श्री पुष्पमित्र भार्गव जी, श्री गोलू शुक्ला जी, टीनू जैन जी सहित कहीं समाज एवं संस्था के वरिष्ठजन पधारे एवं शहर के अनेक गणमान्य, प्रबुद्ध जनों का सम्मान संस्था के माध्यम से किया गया।