पांच महीने बाद लालू से मिलकर रो पड़े तेजस्वी, बोले- किडनी 75 फीसदी खराब

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 19, 2020

बिहार के पूर्व सीएम और बिहार की राजनीति का एक प्रमुख केंद्र रहे लालू प्रसाद यादव से शनिवार शाम को उनके बेटे और बिहार में नेता प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजश्वी यादव ने मुलाक़ात की. बता दें कि बीते कई दिनों से लालू प्रसाद यादव का झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल में उपचार जारी है. तेजश्वी यादव शनिवार शाम को रिम्स अस्पताल पहुंचे.

अस्पताल पहुंचकर तेजश्वी ने अपने पिता का हाल-चाल लिया. उन्होंने अपने पिता के साथ काफी समय बिताया. तेजश्वी पिता से मिलने के बाद मीडिया से भी रूबरू हुए. इस दौरान वे काफी भावुक नज़र आए. मीडिया से बातचीत में तेजश्वी यादव ने बताया कि, ‘आप सब को ख़बर होगी कि लालू जी की किडनी 25% काम कर रही है. पिछले 4-5 महीनों से मैं उनसे नहीं मिला हूं. बिहार चुनाव के बाद पहली बार आज हम लालू जी से मिलने पहुंचे हैं.’

सभी को ऐसी उम्मीद थी कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लालू प्रसाद यादव देखने को मिल सकते हैं. उन्हें चारा घोटाले मामले में बिहार चुनाव के बीच जमानत भी मिल गई थी, हालांकि उन्हें इसी मामले में एक अन्य केस के चलते जमानत नहीं मिल सकी थी, ऐसे में वे जेल से बाहर नहीं आ सके थे. इसके बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीते दिनों डॉक्टर्स ने भी जानकारी देते हुए बता था कि, लालू प्रसाद यादव की तबीयत काफी नाजुक बनी हुई है. उनकी किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है.

बिहार चुनाव में RJD बनी सबसे बड़ी पार्टी…

बता दें कि पिता के चुनाव के दौरान मौजूद न होने के चलते राष्ट्रीय जनता दल की बागडोर तेजश्वी के कंधों पर ही थी. तेजश्वी की पार्टी में बिहार चुनाव में बेहद शानदार प्रदर्शन किया और वह राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. 243 विधानसभा में से आरजेडी ने 75 सीटें जीती थी और वह चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. हालांकि तेजश्वी को इसके बाद भी निराशा हाथ लगी. बिहार में एक बार फिर NDA गठबंधन की सरकार बनी.