अगले 24 घंटों में इन 32 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 20, 2025

मध्य प्रदेश में बारिश का प्रभाव अब कुछ कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है और लगातार हो रही भारी बारिश का सिलसिला थमता नजर आ रहा है। बीते कई दिनों की मूसलधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए थे, जिससे हालात गंभीर हो गए थे। हालांकि शनिवार से मौसम प्रणाली में कमी आई है, लेकिन मौसम विभाग ने एहतियातन कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

अब तक कितना भीगा मध्य प्रदेश?

मध्य प्रदेश इन दिनों पूरी तरह से मानसूनी रंग में रंगा हुआ है। प्रदेश भर में कहीं हल्की फुहारें तो कहीं जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को बैराड़ में सबसे अधिक 112 मिमी में से 96 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बड़ौदा में 87 मिमी, कुंभराज में 80 मिमी, नरवर में 77 मिमी, मंदसौर में 74 मिमी और अलीपुर में 71 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है। इनमें भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर और सागर जैसे जिले शामिल हैं, जहां अगले कुछ घंटों में मूसलधार बारिश हो सकती है।

प्रदेश का तापमान ग्राफ

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के प्रमुख शहरों में सोमवार को अधिकतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया—भोपाल में 29 डिग्री, इंदौर में 30 डिग्री, ग्वालियर में 32 डिग्री, उज्जैन में 33 डिग्री और जबलपुर में 31 डिग्री सेल्सियस।

लगातार हो रही बारिश की वजह से कई स्थानों पर दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली। गुना में पारा घटकर 25.2 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि देवरा में 34.9 डिग्री, कल्याणपुर में 34.5 डिग्री, सीधी में 34.0 डिग्री, रीवा में 33.5 डिग्री और सतना में 33.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।