Airport Indore : 18 महीने बाद 24 घंटे के लिए खुलेगा एयरपोर्ट, विंटर शेडयूल भी हुआ जारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 23, 2021
Indore airport

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 31 अक्टूबर से एक बार फिर से 24 घंटे के लिए खुलने जा रहा है। बता दे, कोरोना महामारी के चलते देशभर में उड़ानों का संचालन बंद होने के बाद से इंदौर एयरपोर्ट के खुले रहने के घंटे कम कर दिए गए थे। लेकिन अब सामान्य हालात को देखते हुए उड़ानों की संख्या बढ़ने के बाद प्रबंधन इसे फिर से खुला रखने जा रहा है।

प्रबंधन के मुताबिक, 24 मार्च 2020 को कोरोना के कारण लगे लाकडाउन में सभी व्यावसायिक उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। ऐसे में एक बार फिर अब धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या भी बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि विंटर शेडयूल में इंदौर से उड़ानों की संख्या भी बढ़ कर 82 तक होने वाली है। इसमें से कई उड़ानें देर रात से लेकर अल सुबह तक संचालित होगी। इसको लेकर निर्णय लिया गया है कि एयरपोर्ट को 24 घंटे खुला रखा जाए। अभी एयरपोर्ट सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है। हालांकि एटीसी में आपातकालीन स्टाफ तैयार रहता है।

जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर से प्रस्तावित शारजाह उड़ान के लिए भी एयरपोर्ट को 24 घंटे खोलना जरूरी हो गया था। इस उड़ान में जाने वाले यात्रियों को छह घंटे पहले की रैपिड पीसीआर जांच करवाना होगी। ऐसे में उन्हें जल्दी एयरपोर्ट पहुंचना होगा। इसके अलावा यहां पर जांच करने वाली लैब के संचालक ने भी प्रबंधन से अनुरोध किया था। उन्हें जल्द ही एयरपोर्ट पर आने की अनुमति दी जाए। जिससे वे लोग जल्दी आकर तैयारियां कर सकें।