इंदौर के होलकर स्टेडियम को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 12, 2025
Indore News

इंदौर का होलकर स्टेडियम एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल पुलिस को मिला, जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

तुकोगंज थाना पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्टेडियम परिसर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। डॉग स्क्वॉड की मदद से स्टेडियम के हर कोने की बारीकी से जांच की गई, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु को समय रहते पकड़ा जा सके।

दो दिन पहले भी मिल थी धमकी

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब होलकर स्टेडियम को धमकी मिली है। दो दिन पहले भी इसी तरह का एक ईमेल मिला था, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रोकने की धमकी देते हुए स्टेडियम को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। उस वक्त भी बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने चार घंटे तक स्टेडियम की सघन तलाशी ली थी, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला था।

समय रहते स्टेडियम को खाली नहीं कराया गया तो…

ताजा ईमेल में धमकी और भी गंभीर अंदाज़ में दी गई है। संदेश में लिखा गया है कि अगर समय रहते स्टेडियम को खाली नहीं कराया गया तो बड़ा धमाका हो सकता है। इस मेल ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है, और स्थिति को गंभीर मानते हुए तत्काल एक्शन लिया गया।

साइबर सेल जुटा ईमेल भेजने वाले की तलाश में

पुलिस ने न सिर्फ फिजिकल सुरक्षा बढ़ा दी है, बल्कि तकनीकी जांच भी तेज कर दी गई है। साइबर सेल की टीम इस ईमेल की स्रोत का पता लगाने में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले को प्राथमिकता के आधार पर जांचा जा रहा है और जल्द ही यह पता लगा लिया जाएगा कि मेल किसने और कहां से भेजा।