इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन भंवर कुआं चौराहे पर क्रांतिवीर टंट्या मामा भील सेतु कार्य के अंतर्गत प्रथम गर्डर लॉन्चिंग कार्य का पूजन एवं निरीक्षण आज संपन्न हुआ, इस अवसर पर प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा महापौर पुष्यमित्र भार्गव, क्षेत्र के विधायक मधु वर्मा भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू, एवं नंदू पहाड़िया पार्षद सुनील हारडिया सहित जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे.
इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर नगर निगम एवं इंदौर विकास प्राधिकरण विकास की गति बनाए रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे ,आपने अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा को बधाई देते हुए नियत समय से कम समय में ब्रिज पूरे करने के संकल्प की सराहना की आपने बताया कि इन ब्रिजों के बन जाने से शहर के यातायात को सुगम करने में बहुत मदद मिलेगी ,अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि 625 मी लंबे एवं 6 लेने के इस ब्रिज जिसकी तीन-तीन लेन अलग-अलग बनाई जा रही है.
ब्रिज की लागत लगभग 55 करोड रुपए होगी ,और इसके एक और की तीन लाइन को अप्रैल में चालू करने का लक्ष्य रखा गया है, आपने संबंधित एजेंसी को भी इस बाबत निर्देश दिए ,क्षेत्र के विधायक मधु वर्मा ने बताया कि इस ब्रिज के बन जाने से उनके क्षेत्र की एक बड़ी समस्या हल होगी, आपने इसकी गति पर प्रसन्नता व्यक्त की ,कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत अध्यक्ष जयपाल सिंह चावला एवं मुख्य कार्यपालिका अधिकारी आर पी अहिरवार ने किया!