सजोड़े की महामृत्युंजय तप की आराधना, 2 सितम्बर को निकलेगा भव्य वरघोड़ा

RishabhNamdev
Published on:

इंदौर शहर में चातुर्मासार्थ वराजित प.पु. कीर्तिसुधा म.सा की पुनीत पावन प्रेरणा से श्वेताम्बर जैन समाज के कई संस्थाओ के नेतृत्वकर्ता सुभाष वन्यायक्या के सुपुत्र एवं बहु अर्पित भावना जैन ने मासक्षमण तप की आराधना 30 दिनों तक केवल गर्म जल के आधार पर कठीन तपस्या की है।

राजेश जैन युवा ने बताया की जैन धर्म में इस तप का बहुत बड़ा महत्व है। युवा दंम्पति अर्पित भावना जैन का भव्य वरघोड़ा दिनांक 2 सितम्बर को प्रातः 8:30 बजे रणजीत हनुमान के पीछे जैन साधना भवन से प्रारम्भ होकर विभिन्न स्थानों से अक्षत गार्डन पहुंचेगा। वहाँ पर स्थानकवासी परम्परा के इस वर्ष में किये गए 20 से ज़्यादा मासक्षमण तपस्वियों का सम्मान वन्यायक्या परिवार द्वारा किया जाएगा।

तप अभिनन्दन समारोह समिति के अध्यक्ष महेश डाकोलिया के अनुसार अक्षत गार्डन रिंग रोड पर एक धर्म सभा भी आयोजित होगी जिसमे अभिग्रहधारी राजेशमुनि म.सा. राजेंद्र मुनि म.सा., मालवकीर्ति कीर्तिसुधा म.सा., आदर्शज्योति म.सा. एवं दक्षिणआदर्शज्योति म.सा. कई संत एवं सतीमंडल धर्म सभा को सम्बोधित करेंगे। समारोह के गौरव जैन कांफ्रेंस जैन नई दिल्ली के अध्यक्ष आनन्दमल छल्लानी एवं नंदकुमार भटेवरा, वरिष्ठ समाज सेवी चंदनमल चोरडिया, दिनेश मित्तल (CMD मित्तल ग्रुप), IPS ग्रुप के MD अचलजी चौधरी एवं रेणुजी जैन होगी।

उपरोक्त कार्यक्रम वरघोड़ा एवं धर्म सभा सहित तपस्वी सम्मान समारोह समिति के कैलाश शर्मा (पूर्व सभापती), राजेंद्र लोढ़ा, किशोर पोरवाल, संतोष मामा, नीलेश रांका, पुखराज पगारिया, सुदीप जैन, कमल वन्यायक्या, अनिल बरडिया एवं मानमल मेहता ने उपरोक्त कार्यक्रम में समाजजानो से अपील की है।