Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद पैसों से जुड़ी समस्या होना आम बात है। दरअसल 60 साल के बाद नौकरी कर पाना संभव नहीं हो पाता है। इस वक़्त हमारी बॉडी को रिलीफ चाहिए होता हैं। लेकिन सेवानिवृत होने (Retirement Plan) के बाद बड़ी टेंशन धन की होती है। जिसके लिए लोग पहले से ही कई सारे बंदोबस्त प्रारंभ कर देते हैं। शासन के अतिरिक्त पॉलिसी कंपनियां और बैंक अलग अलग प्रकार के सेवानिवृत योजना की फैसिलिटी देते हैं। जिसका जनता लाभ उठा सकें। ऐसे ही एक स्कीम के विषय में हम आपको बताने जा रहे हैं।
ये योजना आपकी सहायता जरूर करेगी
केंद्र शासन द्वारा समर्थित पोस्ट ऑफिस मासिक आय इस योजना के माध्यम आप मंथली स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। वहीं विशेष बात यह है कि पति-पत्नी दोनों मिलकर अकाउंट खुलवा सकते हैं। वहीं स्कीम में इन्वेस्टर्स को एकमुश्त धन डिपॉजिट करते हैं। 5 वर्ष बाद हर प्रत्येक माह एक तय धन राशि मिलती है। तीन लोग मिलकर ज्वाइंट खाता भी खुलवा सकते हैं।
ये रहा हिसाब
वहीं मौजूदा समय में इस योजना पर 7.4 प्रतिशत इंट्रेस्ट मिल रहा है। वहीं मासिक आय योजना में एक शख्स 9 लाख रूपए का इन्वेस्ट कर सकता है। वहीं ज्वाइंट खाते के लिए इन्वेस्ट की सर्वाधिक लिमिट 15 लाख रूपए है। अगर पति-पत्नी दोनों मिलकर 15 लाख रूपए का इन्वेस्ट करते हैं तो उन्हें हर महीने 9,250 रूपए की आय मिलती है।
कैसे उठाए इस योजना का लाभ?
वहीं 18 साल से ज्यादा आयु का कोई भी इंडियन सिटीजन इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। माता-पिता 10 साल के बालकों के नाम पर भी खाता खुलवा सकते हैं। करीबी डाकघर की ब्रांच में जाकर योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।