दुनिया के सबसे बड़े भूकंप ने मचाई भारी तबाही, अब तक 1297 की मौत दर्ज

Share on:

कैरिबियाई देश हैती से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां अब तक का सबसे बड़ा भूकंप दर्ज किया है. इस भूकंप की वजह से अब तक 1300 के करीब लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 7.2 दर्ज की गई. यह भूकंप शनिवार को दर्ज किया गया था. जिसके बाद अब तक एक हजार के पार मौत का आंकड़ा पहुंच गया है.

वहीं, इस घटना में करीब 2800 लोग घायल भी हुए है. हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के निदेशक जैरी चांडलर की ओर से पहले बताया गया था कि मृतक संख्या 304 है और सबसे ज्यादा लोग देश के दक्षिण में हताहत हुए हैं.

शनिवार को भूकंप आने से कई शहर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं और भूस्खलन होने से बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है. भूकंप के कारण कोरोना वायरस महामारी से पहले से बुरी तरह प्रभावित हैती के लोगों की पीड़ा और भी बढ़ गई है.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा है कि भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट औ प्रिंस से करीब 125 किलोमीटर की दूरी पर था. अगले हफ्ते की शुरुआत में संकट और भी बढ़ सकता है क्योंकि तूफान ग्रेस सोमवार या मंगलवार तक हैती पहुंच सकता है.