‘रामलला’ की आरती में गूंजेगा MP में बना दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा, अयोध्या में बना आकर्षण का केंद्र

Share on:

शिवानी राठौर, इंदौर : ‘रामलला’ की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भक्तों का सपर्पण राम के प्रति लगातार जारी है. इसी क्रम में आपको बता दे कि हाल ही में इससे जुडी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक मध्यप्रदेश के रीवा जिले से दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा रामलला की आरती के लिए अयोध्या में भेंट किया गया है, जिसका वजन लगभग 1 हजार किलों से अधिक बताया जा रहा है.

जानें कितना बड़ा है ये ‘नगाड़ा’

जानकारी के मुताबिक अयोध्या भेजे गए दुनिया के इस सबसे बड़े नगाड़े का वजन लगभग 1100 किलो है, जिसे रामसेवकपुरम में राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य को समर्पित किया जाएगा. बता दे कि इसको बनाने में कई जिलों के कारीगरों का सहयोग लिया गया है. यह नगाड़ा करीब डायग्राम 33 फीट का है, इसकी ऊंचाई जमीन से 6 फिट है.

नगाड़ा ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड’ रिकॉर्ड में शामिल

मिली जानकारी के अनुसार इस नगाड़े ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपनी जगह बना ली है. वहीं इसको बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि ‘शिव बारात जन कल्याण समिति’ संस्था हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर कुछ नया करती है, जिससे उन्हें एक अलग पहचान मिल सके. कारीगरों ने बताया कि इस नगाड़े से पहले उन्होंने पिछले साल महाशिवरात्रि के मौके पर 5100 किलो खिचड़ी बनाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

अयोध्या में आकर्षण का केंद्र बना ‘नगाड़ा’

बता दे कि इन दिनों ये नगाड़ा अयोध्या में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ भारी संख्या में अयोध्या आ रही है. रामलला को समर्पित ये नगाड़ा जब बजेगा तो इसको गूंज कई किलोमीटर तक लोगों को सुनाई देगी। यह दिखने में विशाल होने के साथ साथ बेहद खूबसूरत भी है, जिसकी तारीफ़ चारो तरफ की जा रही है. हर कोई इस विशाल नगाड़े के साथ फोटो सेल्फी लेने के लिए यहां पहुँच रहा है.

हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह का कुछ खास सामान अयोध्या में रामलला के लिए भक्तों द्वारा समर्पित किया गया हो, इससे पहले भी कई तरह के सामान भक्तों द्वारा अयोध्या रामलला के दरबार में भेजे जा चुके है.