Site icon Ghamasan News

इस देश में छह महीने बाद सामने आया कोरोना का पहला केस, सरकार ने घोषित किया लॉकडाउन

इस देश में छह महीने बाद सामने आया कोरोना का पहला केस, सरकार ने घोषित किया लॉकडाउन
दुनियाभर में कोरोना का कहर एक बार फिर रफ़्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है. कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. वहीं न्यूजीलैंड में करीब छह महीने बाद कोरोना का एक मामला सामने आया है. यह मामला सामने आने के बाद देश की सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है.
ख़बरों के अनुसार, ऑकलैंड शहर में एक व्यक्ति की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हेल्थ मिनिस्ट्री को आशंका है कि जिस व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया है, उसमें डेल्टा वेरिएंट के लक्षण हो सकते हैं. यह सबसे ज्यादा खतरनाक वेरिएंट माना जा रहा है. लिहाजा ऑकलैंड में एक सप्ताह और देश के बाकी हिस्सों में तीन दिन का लॉकडाउन रहेगा.
प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि “ऑकलैंड में लेवल-4 नियम लागू किए जा रहे हैं. इसके तहत कोरोना गाइडलाइन की सबसे सख्त शर्तें लागू होंगी. स्कूल, ऑफिस और कारोबार सभी बंद रहेंगे. जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. हमने इस तरह की चीजों के लिए पहले से तैयारी की है. अगर आप शुरुआत में ही सख्ती से नियम लागू करते हैं तो इसका फायदा होगा. यह हम पहले भी देख चुके हैं.”
Exit mobile version