Site icon Ghamasan News

बहरीन के प्रधानमंत्री का निधन, सबसे लंबे समय तक संभाला पीएम पद

बहरीन के प्रधानमंत्री का निधन, सबसे लंबे समय तक संभाला पीएम पद

नई दिल्ली : बहरीन के प्रधानमंत्री का बुधवार को 84 की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि रॉयल कोर्ट ऑफ बहरीन ने प्रधानमंत्री के निधन की घोषणा की है। उनका निधन अमेरिका के मायो क्लिनिकल हास्पिटल में बुधवार को निधन हुआ है। उनका नाम है खलीफा बिन सलमान अल खलीफा। इसकी जानकारी देते हुए रॉयल कोर्ट ऑफ बहरीन ने कहा कि शेख खलीफा का पार्थिव शरीर स्वदेश वापस लाए जाने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इस दौरान काफी कम संख्या में लोगों की भागीदारी होगी, कुछ खास रिश्तेदार ही अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक, उनका जन्म 24 नवंबर 1935 को बहरीन के एक शाही परिवार में हुआ था। उन्होंने कई सालों तक प्रधानमंत्री के रूप में काम किया है। वह करीब 1970 के बाद से बहरीन के प्रधानमंत्री बने हुए थे। बता दे, 15 अगस्त 1971 को बहरीन की स्वतंत्रता से एक साल पहले शेख खलीफा ने पदभार ग्रहण किया था। दरअसल, वह किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे हैं।

गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात में बीते साल शेख सुल्तान बिन जायद अल नाहयान का निधन हुआ था। जिसके चलते देश में आधे मस्तूल पर झंडे फहराए गए, राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने अपने भाई शेख सुल्तान बिन जायद अल नाहयान के राष्ट्रपति के निधन पर शोक जताया था राष्ट्रपति के मामलों के विभाग के निर्देश पर, UAE तीन दिनों के लिए आधिकारिक शोकव्यक्त किया था।

Exit mobile version