Site icon Ghamasan News

12 साल बाद इजरायल में बदली सत्ता, बेनेट लिपिड की सरकार आने पर मचा हंगामा

12 साल बाद इजरायल में बदली सत्ता, बेनेट लिपिड की सरकार आने पर मचा हंगामा

करीब 12 साल बाद इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सत्ता बदली है. अब इजरायल के नए प्रधानमंत्री विपक्षी नेता और गठबंधन दलों के उम्मीदवार नफ्ताली बेनेट बने हैं. नई सरकार के शपथ लेने के साथ ही पिछले 2 वर्षों में 4 बार चुनाव होने के बाद उत्पन्न हुए राजनीतिक संकट का भी समाधान हो गया है.

नई सरकार की पुष्टि के लिए इजरायल की संसद ‘नेसेट’ में बड़ा हंगामा हुआ. सत्र शुरू होने पर नामित पीएम नफ्ताली बेनेट से धक्का-मुक्की की गई. बेनेट ने जैसा ही अपना भाषण शुरू करने का प्रयास किया, अन्य नेता द्वारा उन्हें बार-बार परेशान किया गया. भाषण के दौरान विपक्षी बेनेट पर चिल्लाना जारी रखते हैं और उनके लिए अपराधी व झूठा शब्दों का प्रयोग करते हैं.

वहीं, नई सरकार में सहयोगी पार्टी के नेता लैपिड ने तो भाषण ही छोड़ दिया. उन्होंने धक्का-मुक्की की घटना को लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला बताया.

Exit mobile version