Site icon Ghamasan News

Pakistan : बाढ़ ने तोड़ी कमर, एक तिहाई हिस्सा जलमग्न, 1200 मौत, करोड़ों बेघर, पड़े खाने के लाले

Pakistan : बाढ़ ने तोड़ी कमर, एक तिहाई हिस्सा जलमग्न, 1200 मौत, करोड़ों बेघर, पड़े खाने के लाले

भारत के पड़ौसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के हालात बहुत ही ज्यादा खराब नजर आ रहें हैं। पाकिस्तान बीते वर्ष से ही आर्थिक संकट से गुजर रहा था और अब इस बार के मानसून में हुई भयानक वर्षा से बनी बाढ़ की स्थिति ने पड़ोसी देश की पूरी तरह से कमर तोड़ डाली है। गौरतलब है कि इस वर्ष के मानसून में पाकिस्तान में भी भारी वर्षा हुई जिससे पड़ोसी देश का सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्तवस्त हो चूका है।

Also Read-Ayodhya : हनुमान गढ़ी के महंत का ऐलान, अंकिता सिंह के हत्यारे को जिन्दा जलाने वाले को देंगे 11 लाख रुपए

एक तिहाई हिस्सा जलमग्न, 1200 मौत, करोड़ों बेघर

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के मानसून से भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का लगभग एक तिहाई हिस्सा जलमग्न हो गया है। पाकिस्तान के विभिन्न राज्यों के विभिन्न इलाकों में इस दौरान जगह जगह पानी भरा जाने से जहां आवागमन दुष्प्रभावित हुआ है, वहीं घरों में पानी भरा जाने की वजह से सामान्य जन जीवन बुरी तरह से दुष्प्रभावित हो चूका है। इसके अलावा करीब 1200 लोगों की इस दौरान मौत हो गई और साथ ही करोड़ों लोग इस दौरान अपने घरों से बेघर भी हो गए।

Also Read-Indore : हिन्दू नाम से की नाबालिग लड़की से दोस्ती, दिल्ली की मस्जिद में ले गया निकाह के लिए, तब खुला लव जिहाद का मामला

पड़े खाने के लाले

भारी बारिश से जहाँ पाकिस्तान में जान और माल का बड़ा नुकसान हुआ है और लाखों करोड़ों लोग अपने घरों से बेघर हुए हैं, वहीं वर्तमान में पाकिस्तान के हालात भुखमरी की कगार पर मौजूद हैं। पाकिस्तान में खाने की सभी चीजों के साथ ही फल और सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ। फल और सब्जियों के दामों में ये वृद्धि भारी बारिश से पाकिस्तान के खेतों में पानी भरने की वजह से फसलों के नष्ट होने के कारण हुई है। पाकिस्तान अब फल और सब्जियों की आपूर्ति के लिए भारत सरकार की और आशाभरी नजरों से देख रहा है।

Exit mobile version