Site icon Ghamasan News

पाक अदालत ने आतंकी हाफिज सईद को सुनाई 10 साल की सजा, मुंबई में किया था हमला

पाक अदालत ने आतंकी हाफिज सईद को सुनाई 10 साल की सजा, मुंबई में किया था हमला

मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद से जुड़ी एक खबर हाल ही में सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की अदालत ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को 10 साल की सजा सुना दी है। ये सजा पाक अदालत ने आतंकवाद से जुड़े मामले में सुनाई है। दरअसल, बार बार भारत सबूत देने के बाद भी पाकिस्तान हर बार हाफिज सईद पर कार्रवाई करने से बचता रहा है। लेकिन हाल ही में FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने की कोशिश में अब वह आतंकियों पर कार्रवाई करने को मजबूर हो गया।

जिसको देखते हुए हाफिज सईद के रिश्तेदार के साथ जमात-उद-दावा के दो नेताओं को भी पाक की आतंकवाद रोधी अदालत ने दो मामलों में 32 साल की सजा सुनाई थी। जानकारी के मुताबिक, इस आतंकी संगठन के प्रवक्ता याह्या मुजाहिद को 32 साल की सजा सुनाई थी। वहीं बाकि प्रोफेसर जफर इकबाल और प्रोफेसर हाफिज अब्दुल रहमान मक्की को 16 साल की सजा सुनाई थी साथ ही एक साल की सजा सुनाई थी।

आपको बता दे, मक्की हाफिज सईद का रिश्तेदार है। गौरतलब है की मुंबई में 26 नवंबर 2008 को 10 आतंकियों ने हमला कर दिया था। जिसके बाद 160 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 300 से ज्यादा घायल हुए थे। इस वक्त उन्होंने रेलवे स्टेशन, ताज और ट्राइडेंड होटल समेत कई इलाकों को निशाना बनाया था। बता दे, इस आतंकी हमले में कई विदेशी भी मारे गए थे। वहीं इस हमले के बाद अमेरिका ने हाफिज को ब्लैक लिस्ट कर दिया था।

Exit mobile version