Site icon Ghamasan News

एर्दोगन ने फिर जीता तुर्की का राष्ट्रपति चुनाव, विपक्षी नेता ने दी कड़ी टक्कर, लगातार 11वीं बार होगी ताजपोशी

एर्दोगन ने फिर जीता तुर्की का राष्ट्रपति चुनाव, विपक्षी नेता ने दी कड़ी टक्कर, लगातार 11वीं बार होगी ताजपोशी

नई दिल्ली। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन लगातार 11वीं बार देश के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर चुनाव जीत लिया है। जानकारी के मुताबिक, चुनाव में एर्दोगन ने 52.3 प्रतिशत वोट हासिल किए, जबकि कमाल कलचदारलू के 47.7 प्रतिशत वोट मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कमाल कलचदारलू को करीब चार फीसदी मतों के अंतर से हरा दिया।

एर्दोगन अब 2028 तक सत्ता में बने रह सकते हैं। तुर्की की सुप्रीम इलेक्शन काउंसिल की तरफ से घोषित आधिकारिक नतीजों में एर्दोगन को 52.14 प्रतिशत वोट और किलिकडारोग्लू को 47.86 प्रतिशत वोट मिले। बता दें कि, ये चुनाव तुर्किये में आए जानलेवा भूकंप के 3 महीने बाद हुआ, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इसी के साथ तुर्की की सत्ता में एक बार फिर एर्दोगन की वापसी हो चुकी है।

Also Read – सोमवार को देश को मिलेगी 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, इस रूट पर दौड़ती हुई आएगी नजर

एर्दोगन को पांच साल के लिए एक और जीत हासिल होने पर उनके समर्थक जमकर जश्न मना रहे हैं। एर्दोगन लंबे समय से तुर्की की सत्ता पर काबिज रहे, लेकिन इस बार उन्हें विपक्षी नेता कमाल केलिकदारोग्लू से कड़ी टक्कर मिली। तुर्की का झंडा लहराते हुए कमाल कलचदारलू ने समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित किया और देश का धन्यवाद किया।

Exit mobile version