Site icon Ghamasan News

चीन के इस प्रांत में डेल्टा वैरिएंट का कहर, शहर सील के साथ बंद सभी पब्लिक प्लेस

corona virus

चीन (China) के दक्षिणपूर्वी प्रांत फुजियान (Fujian) के एक शहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में शहर के सभी सिनेमाघर, जिम और हाईवे बंद कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां के निवासियों को शहर ना छोड़ने की हिदायत दी गई है। दरअसल, ये फैसला स्थानीय स्तर पर कोरोना संक्रमण के फिर सामने आने के बाद चीन के इस शहर में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, कल यानी सोमवार को स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट किया कि फुजियान के पुतियान शहर में कोरोना की स्थिति गंभीर और जटिल है और संभव है कि यहां लोगों के बीच कोरोना संक्रमण के और नए मामले मिलें। वहीं पुतिया शहर की आबादी 3.2 मिलियन है। ऐसे में यहां कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच चीन की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने एक एक्सपर्ट टीम भेजी है। यहां कुछ स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई भी रोक दी गई है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अनुसार, 10 से 12 सितंबर के बीच फुजिया में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से 35 पुतियान से मिले हैं।

वहीं पुतियान में 10 सितंबर से 32 गैर लक्षण वाले मामले भी सामने आए हैं। लेकिन चीन गैर लक्षण वाले मामलों को पुष्ट मामलों में नहीं गिनता है जबकि संक्रमित में बुखार व अन्य क्लीनिकल लक्षण ना हों। गौरतलब है कि 12 सितंबर तक चीन में कुल 95,248 कोरोना मामले सामने आए थे जबकि 4,636 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं चीन में आखिरी बार जियांग्सू में कोरोना आउटब्रेक देखा गया था जो हाल ही में दो सप्ताह पहले खत्म हुआ है। हालांकि यहां अब यहां नए मामले नहीं है।

Exit mobile version