Site icon Ghamasan News

फ्रांस में कोरोना का हड़कंप, राष्ट्रपति ने दिया देशव्यापी लॉकडाउन का आदेश

corona virus

फ़्रांस में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेज होता जा रहा है. बुधवार को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे है. स्कूलों को बंद कर दिया जा रहा है. राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि स्कूलों को कम से कम तीन सप्ताह के लिए बंद किया जाए। मैक्रों ने राष्ट्र को दिए गए एक भाषण में कहा, ‘कोरोना के मद्देनजर इन उपायों को शनिवार शाम से शुरू किया जाएगा और चार सप्ताह तक चलाया जाएगा।’

यानी उनका कहने का मतलब था कि देश में कुल चार हफ्तों के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम तीन सप्ताह के लिए नर्सरी, प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को बंद करेंगे।

इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि “अगर अभी हमने अभी ठोस कदम नहीं उठाया तो हम कोरोना पर नियंत्रण खो देंगे।” टेलीविजन पर प्रसारित एक संदेश में उन्होंने कहा कि “लॉकडाउन के दौरान केवल जरूरी सामान की दुकानों को खुलने की इजाजत होगी और लोगों को दफ्तरों की बजाय घर से काम करना होगा। इस दौरान सार्वजनिक सभाओं पर पूरी तरह रोक होगी। बिना उचित कारण के अपने घरों से 10 किलोमीटर से अधिक दूर जाने पर भी रोक होगी।”

 

 

Exit mobile version