Site icon Ghamasan News

Corona: चीन में कोरोना रिटर्न से बढ़ा दहशत का माहौल, 13 शहरों में पूरी तरह हुआ लॉकडाउन घोषित

Corona

Corona

बीजिंग: बीते तीन दिनों से चीन में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां बीते 24 घंटों में देश में करीब 5,280 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन के 13 शहरों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट चीन में तेजी से फैलता जा रहा है. 13 शहरों में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से करीब 5 करोड़ से ज्यादा लोग अपने घरों में बंद हो गए है.

यह भी पढ़े – Holi 2022: Indore में बिक रही प्रियंका गांधी की पिचकारी, योगी-मोदी वाले मास्क, लोगों ने शेयर की तसवीरें

इसी के साथ देशभर में कोरोना की टेस्टिंग को दो गुना तक बढ़ा दिया गया है. सरकार की यह सब तैयारियों से पता चलता है कि चीन में कोरोना की चौथी लहर आ गई है. कोरोना के बेकाबू रफ्तार के बीच इन्फेक्शियस डिसीज एक्सपर्ट और वायरोलॉजिस्ट झेंग वेनहोंग ने कहा, “यह चीन के लिए झूठ बोलने और जीरो-कोविड पॉलिसी पर बहस करने का वक्त नहीं है. इससे बेहतर होगा कि इस तरह की रणनीति बनाई जिससे कोरोना को काबू किया जा सके. चीन के लिए यह सबसे मुश्किल वक्त है, क्योंकि दो साल पहले COVID-19 महामारी फैल गई थी.”

यह भी पढ़े – Toyota ने नए अपग्रेड फीचर के साथ लॉन्च की Glanza, जाने खूबियां

वहीं, भारत में भी बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि अब 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है. 16 मार्च से सभी बच्चों को वैक्सीन लगाना शुर कर दी जाएगी। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया है कि 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को टीका लगेगा।

Exit mobile version