Site icon Ghamasan News

ब्रिटेन में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में दर्ज हुए 40 हजार नए केस

corona cases

लंदन: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) का कहर जारी है. 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 40 हजार 954 नए मामले सामने आए हैं. जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 8 लाख 53 हजार 227 हो गई है. देश में 24 घंटे में कोविड-19 से जुड़ी 263 मौत भी दर्ज की गई हैं. जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 139,834 हो गई है ( Covid Deaths). इन आंकड़ों में केवल उन लोगों की मौत शामिल है, जिनकी मौत उनके कोविड पॉजिटिव पाए जाने के 28 दिनों के भीतर हुई है. इस वक्त अस्पताल में कोविड-19 के 8,693 मरीज भर्ती हैं.

ताजा आंकड़े ऐसे वक्त पर सामने आए हैं, जब स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर लुसी चैपल ने कहा है कि एक कोविड प्लान सी, प्लान बी से आगे के उपायों के लिए ‘प्रस्तावित’ किया गया है. प्लान बी (Plan B) में मुख्य रूप से वर्क फ्रॉम होम, अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और वैक्सीन पासपोर्ट रखने जैसे उपाय शामिल हैं.

Exit mobile version