Site icon Ghamasan News

इजराइल-हमास युद्द का 14वां दिन, अमेरिकी वॉरशिप ने रोकी 3 मिसाइलें, इजराइल पर हमले की थी आशंका!

इजराइल-हमास युद्द का 14वां दिन, अमेरिकी वॉरशिप ने रोकी 3 मिसाइलें, इजराइल पर हमले की थी आशंका!

अमेरिकी वारशिप USS कार्नी ने लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा छोड़ी गई 3 मिसाइलों को रोका है। पेंटागन ने बताया कि हूती विद्रोही की इजराइल पर हमला करने की संभावना थी।

जानकारी के अनुसार हूती विद्रोहियों ने 3 मिसाइल और कुछ ड्रोन लॉन्च किए थे। सभी ड्रोन यमन से उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहे थे,जिससे इजराइल पर हमले की आशंका जताई जा रही थी।

बाइडेन का बयान: इस मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन का भी बड़ा बयान सामने आया और बाइडेन ने कहा की – हमास और पुतिन दोनों लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास और पुतिन में एक समान बात है कि वे दोनों अपने पड़ोसी देशों के लोकतंत्र को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका गाजा में स्थित अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देगा और उन्हें जल्द ही घुसने का आदेश दिया जाएगा।

इजराइल के रक्षा मंत्री का बयान: “जल्द ही गाजा में घुस सकते हैं”

इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अपने सैनिकों से कहा कि वे जल्द ही गाजा में घुसने का आदेश देंगे। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने सैनिकों से मिलकर कहा कि वे जीत हासिल करेंगे और सभी दुश्मनों पर हमले करते रहेंगे।

Exit mobile version