विश्व आदिवासी दिवस: गांधी भवन में आदिवासी बंधुओं का हुआ सम्मान

Share on:

इंदौर~ मध्यप्रदेश काँग्रेस के सम्मानित अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देश एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल जी के निर्देशन में आज 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर शहर काँग्रेस कार्यालय गांधी भवन में सुबह 10.30 बजे आदिवासी बंधुओ का सम्मान किया गया। विश्व आदिवासी दिवस पर उपस्थित नेताओ ने कहा कि काँग्रेस पार्टी हमेशा आदिवासियों की सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक हितों की ना केवल संरक्षक रही है,बल्कि उनके उत्थान के लिए समय समय पर कार्यक्रम आयोजित करती है। आदिवासियों के साथ काँग्रेस का पारिवारिक संबंध रहा है।वे हमारे पर्यावरण एवं वन संपदा जल जंगल एवं भूमि के प्रथम प्रहरी है।विश्व आदिवासी दिवस को उत्साह से मनाने के लिए कांग्रेस की सरकार ने अवकाश की घोषणा की थी, लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार ने इसे खत्म कर दिया।

उपस्थित आदिवासी नेता रिडायर्ड पूर्व डीएसपी भूरिया ने कहा कि कांग्रेस शासन काल मे जो आदिवासियों के विकास की योजनाएं उनका मान सम्मान होता था,आज वह सब खत्म हो गया है। उपस्थित सभी ने आदिवासी भाईयो एवं बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुवे,उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कांग्रेस की पूर्व पार्षद रायमुनि भगत ,संतोषी बाई,जगमंती भगत,विरसा भगत,बालमुनि प्रधान,जय मनी उरांव,मंशाराम भगत,सुनील डामोर आदि आदिवासी बंधुओं का सम्मान किया। संचालन संजय बाकलीवाल ने किया आभार धर्मेन्द्र गेंदर ने माना।

इस अवसर पर शैलेश गर्ग,रमीज खान,देवेंद्र यादव,इम्तियाज बेलिम, वीरू झांझोट,सत्यनारायण सलवाड़िया,संतोष वर्मा,सुधीर लोट,शेलु सेन, पुखराज राठौर, जैनेश झांझरी, अनिल यादव,शेख अलीम,संजीव सेठ,जौहर मानपुरवाला आदि उपस्थित थे ।