World Photography Day : जिस ‘सेल्फी’ की है दुनिया दीवानी, इसकी शुरुआत 182 साल पहले इस शख्स ने की थी

Shivani Rathore
Published on:

World Photography Day : आज के समय में आपने देखा होगा दुनियाभर में कई तरह के स्मार्ट फोन लांच किए जा रहे जिसमें फीचर्स के साथ-साथ कैमरा क़्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाता है. इसके पीछे का कारण युवाओं में फोटोग्राफी को लेकर बढ़ता हुआ क्रेज, जिसे ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन बाजारों में लांच किए जा रहे है. परन्तु क्या आपने कभी सोचा है जिस सेल्फी का क्रेज हम हर जोरो से चढ़ा हुआ है आखिर इसकी शुरुआत कब से हुई? सबसे पहली सेल्फी किसने ली? क्या पहले भी स्मार्टफोन हुआ करते थे? आखिर किसने ली होगी सबसे पहली सेल्फी?

अगर नहीं तो आइयें आज हम आपको विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) के ख़ास मौके पर बताते है इससे जुड़ी एक ख़ास खबर के बारें में.. दरअसल, आज से 182 साल पहले ली गई थी दुनिया की सबसे पहली सेल्फी जिसके बाद से देशभर के साथ-साथ पूरी दुनिया में सेल्फी का क्रेज फ़ैल गया और देखते ही देखते लोग इसके दीवाने हो गए. ऐसे में अब देखा जाता है कि लोग जहां भी जाए एक सेल्फी तो जरूर ले ही लेते है.

दुनिया की पहली ‘सेल्फी’ 182 साल पहले ली गई थी

आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे पहली सेल्फी182 साल पहले यानी वर्ष 1839 में अमेरिका के रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने क्लिक की थी. हालांकि उस समय, सेल्फी क्या होती है, यह कोई जानता भी नहीं था. ना ही इसके बारे में किसी को जानकारी थी और ना ही अभी भी होगी. अभी भी कई लोगो को इसके इतिहास के बारे में जानकारी नहीं होगी.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस प्रक्रिया का आविष्कार फ्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुई डौगर ने किया था। इसी के बाद 19 अगस्त 1839 को फ्रांस सरकार ने इस आविष्कार की घोषणा की और इसका पेटेंट प्राप्त कर लिया। बस तभी से इस दिन को याद करने के लिए विश्व फोटोग्राफी दिवस को पूरी दुनिया में मनाया जाता है।