World Patient Safety Day: पुरे विश्व में हर साल 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस में मनाया जाता हैं। इसका प्रमुख उद्देश्य रोगियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना हैं। इस दिन का खास महत्व रोगियों को होने वाले दर्द भरे जोखिमों को कम करने पर केंद्रित किया गया है, क्योंकि उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफों का सामना करना हैं। इसलिए हर साल विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता हैं। इस बार साल 2023 में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस की थीम लोगों को मरीज के प्रति देखभाल करना और सेफ्टी के लिए जागरूक करना हैं। ताकि रोगियों को कम नुकसान पहुंचे।
विश्व रोगी सुरक्षा दिवस की स्थापना विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मई 2019 में की गई थी। तब 72वीं विश्व स्वास्थ्य सभा ने रोगी सुरक्षा पर वैश्विक कार्रवाई पर प्रस्ताव WHA 72.6 को अपनाया था। इसके बाद पहली बार विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 17 सितंबर 2019 में मनाया गया था। बाद से हर साल 17 सितम्बर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता हैं।
विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाने मुख्य कारण गलत और असुरक्षित दवाइयों से नुकसान को लेकर लोगो के बीच जागरूकता को फैलाना हैं। अक्सर देखा जाता है कि कई लोग ऐसे होते है जो गलत दवाइयों के शिकार हो जाते है जिससे उनकी सेहत पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता हैं। कभी-कभी यह गलती मरीज की जान भी ले सकती हैं। इसलिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि इलाज या दवाई के लिए आप हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें। आजकल कई नई-नई मशीनों का निर्माण हो गया है जिससे मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज हो रहा हैं। कुछ सालों में हेल्थकेयर सिस्टम में हुई प्रगति के साथ, नई तकनीक, उपचार और दवाओं के साथ इलाज करना और भी आसान हो गया हैं।