टॉस जीत कर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम ने मैक लोड कि 140 रनों कि पारी के दम पर 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 371 रन बनाए।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 48.5 ओवर में 365 रन बना ऑल-आउट हो गई और ये मैच छह रनों से गवाह बैठी। स्कॉटलैंड टीम की इस एतेहासिक जीत का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मैक लोड को मिला।
इंग्लैंड की ओर से कीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 105 रन बनाए बेयरस्टो के अलावा एलेक्स हेल्स ने 52, लियाम प्लंकेट ने नाबाद 47 और मोइन अली ने 46 रन बनाए।