विश्व मानवीय दिवस: आनंदकों ने महिलाओं को दी साड़ी, बच्चों को भी बांटे कपड़े और राखी

Akanksha
Published on:

उज्जैन 23 अगस्त। राज्य आनंद संस्थान और शहर के आनंदम सहयोगी के साथ चलायमान नेकी की दीवार आनंदम केन्द्र पर गत दिवस विश्व मानवीय दिवस के अवसर पर शहर की परवाना नगर बस्ती में महिलाओं को साड़ियां व छोटे बच्चों को राखी के कपड़े देकर आनंद उत्सव मनाया गया। साथ ही बच्चों में राखी, बिस्किट और टॉफी बांटी गई। इस दौरान रत्ना शर्मा, समाजसेविका डॉ. श्रद्धा व्यास द्वारा बच्चों के नये कपडे प्रदान कर सहयोग किया गया।

आनन्दक अंकित शर्मा और कपिल जैन ने राखी और टाफी भेंट की। श्रीमती सावित्री महंत ने बिस्किट के पैकेट वितरित किये। मनीषा मिश्रा ने बेटे के जन्मदिन पर टॉफी बांटकर खुशी साझा की। डॉ. वी. के सक्सेना ने केक और बेकरी के अन्य आईटम दिये। इस दौरान डॉ. सुमन जैन, आनंदक तूफ़ान सिंह, प्रभा बैरागी, सावित्री महंत, ममता कटारिया, डॉ. सुमन जैन, विजयेन्द्र सिंह आरोण्या, आकाश शुक्ला, भरत कुमावत, राजेश शर्मा, ललित नागर, प्रवीण पण्डया, अनोखीलाल शर्मा, श्री सी.पी. जोशी, दुर्गाशंकर सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे। प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी आनंदकों का सादर आभार जिला समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी ने माना।