विश्व कप विजेता को मिलेंगे 33 करोड़ रुपये

bhawna_ghamasan
Published on:

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का शुक्रवार को ऐलान कर दिया है। इस बार के वर्ल्ड चैंपियन को करीब 33 करोड़ रुपए (4 मिलियन US डॉलर) की इनामी राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता को करीब 17 करोड़ रुपए (2 मिलियन US डॉलर) से मिलेंगे। ICC इस बार करीब 83 करोड़ रुपए (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की प्राइज मनी बांटने जा रहा है।

काउंसिल ने अलग-अलग राउंड के लिए अलग-अलग प्राइज मनी तय की है। विनर और रनर अप के अलावा, वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारने वाली टीम को करीब 6 करोड़ रुपए और ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीम को करीब 82 लाख रुपए मिलेंगे।