World Cup: रवि शास्त्री ने विराट-बुमराह के बजाय इन दो खिलाडियों पर खेला दांव, कहा- ये साबित होंगे तुरुप के इक्के

Share on:

World Cup: IPL के बाद टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं। टूर्नामेंट 2 जून से शुरू होगा और भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने की बड़ी दावेदार है और जीतने के लिए एक मजबूत इकाई भी तैयार हो चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप में कौन सा खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा, इस सवाल का जवाब पूर्व कप्तान और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने दिया है।

विराट-बुमराह पर नहीं खेला दांव:

शास्त्री ने ये दांव विराट और बुमराह पर नहीं खेला। उनके मुताबिक यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे टीम इंडिया के तुरुप के इक्के होंगे। आईसीसी से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा कि जयसवाल और दुबे दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दोनों बिना डरे क्रिकेट खेलते हैं। जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और आईपीएल 2024 में शतक भी लगाया है।

‘दुबे साबित होंगे X फैक्टर’

शास्त्री के मुताबिक शिवम दुबे बीच के ओवरों में कहर बरपा सकते हैं, उन्होंने इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 170 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं। शास्त्री के मुताबिक, दुबे का स्पिनरों को लंबे-लंबे छक्के लगाना एक बड़ा एक्स फैक्टर है।

‘स्पिनरों के सरताज है शिवम’

स्पिनरों के खिलाफ शिवम दुबे की अच्छी बल्लेबाजी ने उन्हें रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों पर महत्व दिया है। इसके अलावा उनकी मीडियम पेस बॉलिंग का इस्तेमाल टी20 वर्ल्ड कप में भी किया जा सकता है।