विश्व कप क्रिकेट और मैं

RishabhNamdev
Published on:

डॉ रजनीश श्रीवास्तव

वर्तमान में क्रिकेट का वर्ल्डकप टूर्नामेंट चल रहा है और ऐसे में क्रिकेट की पुरानी यादें ताजा न हो जाएं ऐसा संभव ही नहीं है।

बहुत पुरानी घटना है शायद सन 2001की।

इंदौर में एक अंतराष्ट्रीय मैच होने जा रहा था ।
उस मैच की दोनों टीम वर्तमान के होटल मैरियट पूर्व के फॉर्चून लैंडमार्क / ताज होटल में रुकी हुई थी।

हमारे एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनके बेटे को जो 5 वर्ष का था क्रिकेट के खिलाड़ियों से मिलवाने के लिए मुझसे कहा।मैंने भी तुरंत ही हां कह दिया।

क्रिकेट के खिलाड़ियों को मैं उतनी ही घनिष्ठता से जानता था जितनी घनिष्ठता से वह क्रिकेट खिलाड़ी मुझे जानते थे।

मैंने साहब से कहा कि आप अपने बेटे को भेज दीजिए मैं सभी खिलाड़ियों से मिलवा दूंगा।

सर का बेटा होटल पहुंच गया तो उसे लेकर मैं खिलाड़ियों से मिलवाने के लिए होटल में लिफ्ट से ऊपर जाने लगा। तभी लिफ्ट का दरवाजा बंद होने के पहले चार-पांच लोग दौड़ते हुए वेट प्लीज कह कर आए तो हमने लिफ्ट रोक दिया और वह लोग भी लिफ्ट के अंदर आ गए और लिफ़्ट ऊपर चल दी।

तभी सर के बेटे ने मुझसे बारी बारी उस समय की भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वोच्च 4-5 खिलाड़ियों के नाम लेकर कुछ कहा , तो मैंने कहा चलो सभी से ऊपर मुलाकात हो जाएगी।

तो वह बच्चा बोला कि अंकल यह सभी खिलाड़ी लिफ्ट में ही खड़े हैं।

ऐसा मेरा क्रिकेट और क्रिकेट के खिलाड़ियों के प्रति ज्ञान था और मैं छोटे से बच्चे के क्रिकेट ज्ञान के आगे शर्मिंदा हो गया।

आप इस बात को सोचिए कि उन विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ियों की क्या स्थिति हुई होगी जब छोटा सा 5 साल का बच्चा तो उनको अच्छी तरह से पहचान रहा था और मैं उन्हें पहचानता ही नहीं था।