विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

Share on:

इंदौर 15 मार्च, 2024
नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के अंतर्गत उपभोक्ताओं को जागरूक किये जाने हेतु प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आज विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन आइडिलीक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गेंदालाल बम परिसर राऊ पीथमपुर रोड (रन बाय आइकॉन एजुकेशन सोसायटी) में किया गया । कार्यक्रम मुख्य अतिथि सदस्य जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग क्रमांक 01 सुश्री निधि बारंगे, अध्यक्षता जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम एल मारू, विशिष्ट अतिथि विनोद राठौर एसडीएम राऊ, डॉ.मनप्रीत कौर राजपाल डीन एंड डायरेक्टर, आइडिलिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईकॉन एजुकेशन सोसायटी) और प्राचार्य डॉ.बबिता कड़किया आदि की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात अतिथियों द्वारा की गई। दीप प्रज्वलन के बाद खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग इंदौर के जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम एल मारू द्वारा उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के संबंध में विस्तार से बताया गया। उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में विभाग द्वारा आम उपभोक्ताओं हेतु जागरूकता अभियान की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री मारू द्वारा आइकॉनिक एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित आइडीलिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के द्वारा उपभोक्ता संरक्षण कार्यक्रम और अन्य आवश्यक सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में नापत्तौल विभाग इंदौर की और से श्री के एस ठाकुर, नापतौल निरीक्षक ने आम उपभोक्ता से एमआरपी से अधिक मूल्य वसूलने वालों के खिलाफ की गई कानूनी कार्यवाही से अवगत कराया। इसके बाद खाद्य एवं औषधि विभाग के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष स्वामी द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत की गई कार्यवाही पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने इट राइट चैलेंज के संबंध में भी जानकारी दी। चलित लैब में फूड आर्टिकल की जांच की सरल विधियों की भी जानकारी दी गई।

इस अवसर स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन जागरूक उपभोक्ता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश अमोलिया, प्रांत संगठन मंत्री,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मुकेश कौशल, आइडिलिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के डीन और डायरेक्टर डॉ.मनप्रीत कौर राजपाल द्वारा भी आम उपभोक्ता संरक्षण अभियान की शुरुवात व आंदोलनों का जिक्र किया गया। इस अवसर उपस्थित युवा उपभोक्ताओं को जागरूकता हेतु प्रेरित भी किया। एसडीएम राऊ श्री विनोद राठौर द्वारा कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण हेतु विभाग के प्रयासों और जनजागरूकता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री निधि बारंगे ने उपस्थित उपभोक्ता के फोरम में लंबित प्रकरणों के निराकरण की प्रकिया को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में जागरूक उपभोक्ता समिति को इंदौर संभाग का प्रथम पुरस्कार का प्रशस्ति पत्र व 21 हजार रूपये प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में खाद्य विभाग, उचित मूल्य दुकान राऊ का स्टॉल, नागरिक आपूर्ति निगम, वेयरहाउस कॉरपोरेशन इंदौर, बीएसएनएल, खाद्य एवं औषधि विभाग, नापतौल विभाग, अनुषा गैस एजेंसी राऊ, पेट्रोल पंप आदि विभागों की प्रदर्शनी का भी सभी अतिथियों और उपभोक्ताओ ने अवलोकन किया। कार्यक्रम का आभार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री दिलीप मनवारे एवं संचालन श्री एस एस गामड़,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा किया गया।