इंदौर । निगम कमिशनर प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण, 2021, सेवन स्टार रेटिंग, गारबेज फ्री सीटीस, वाॅटर प्लस के प्रोटोकाॅल को लेकर आज रविन्द्र नाटय गृह में कार्यशाला का आयोजन किया गया और देश में पांचवी बार स्वच्छता में प्रथम आने के लिए तैयारी का श्री गणेश प्रारंभ किया ।
कार्यशाला के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण, 2021, स्टार रेटिंग, गारबेज फ्री सीटीस, वाॅटर प्लस पर विस्तृत से प्रेजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। यहां निगम के तमाम अफसरान मौजूद थे । कार्यशाला के दौरान कमिशनर का सख्त लहजा पहली ही बार देखने को मिला है ।
पाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण, 2021, स्टार रेटिंग, गारबेज फ्री सीटीस, वाॅटर प्लस के संबंध में प्रेजेटेशन के माध्यम से सर्वेक्षण के मापदंडो, नियम व प्रावधान पर जानकारी दी । कमिशनर ने कार्यशाला के दौरान समस्त नागरिको से अपील की है कि कचरा सेग्रिकेशन को समझे, कचरे को मिक्स ना करे, सूखा कचरा-गीला कचरा-सेनिटरी वेस्ट के साथ-साथ चैथा डस्टबीन घरेलू हानिकारक कचरे का रखे, जिसमें घरेलू स्तर से उत्पन्न पेंट ड्रम, कीटनाशक के डिब्बे, सीएफएल बल्ब, टयूब लाईट, एक्सपायर्ड दवाऐं, टूटे हुए पारा थर्मामीटर, इस्तेमाल की गई बैटरी, इस्तेमाल की गई सुई और सीरिंज और दूषित गेज इत्यादी कचरे को अलग-अलग डस्टबीन में रखते हुए, कचरा संग्रहण वाहन को देवे।
कार्यशाला में डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था के तहत गीला-सूखा कचरा संग्रहण के साथ ही जैव अपशिष्ट कचरा संग्रहण कार्य तथा घरेलू एवं वाणिज्यिक दुकाने, थोक अपशिष्ट उत्पन्नकर्ता, मांस/चिक की दुकाने, अस्पतालो से जैव चिकित्सा अपशिष्ट/निजी अस्पताल, सी एंड डी वेस्ट के लिये अलग प्रणाली, गार्डन/पार्क वेस्ट, सीवरेज चैंबर/रोड स्वीपिंग वेस्ट का संग्रहण व निपटान पर जानकारी दी गई। साथ ही वार्ड में 100 प्रतिशत घरो/परिसरो/दरवाजो को घर-घर में कचरा संग्रह और ठोस कचरे के परिवहन, वाहन प्रातः 7 बजे निर्धारित रूट पर पहुंचना और रूट को 100 प्रतिशत घर-घर कचरा संग्रहण से पूर्ण करना, इस कार्य में वर्कशाॅप की जिम्मेदारी वाहन को रूट पर समय पर पहुंचाना, डोर टू डोर वाहनो को रोजाना सेनिटाइज करना व साफ-करना होगी। साथ ही सीएसआई की जिम्मेदारी होगी की वह वाहन चालक व हेल्पर के साथ समय-समय पर रूट संबंधी चर्चा करे व आवश्कता होने पर प्रशिक्षण भी दे।
इसके साथ ही आयुक्त द्वारा समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई को लिटन बीन की प्रतिदिन 3 बार सफाई करवाने, सुबह 6 बजे से खाली करने का कार्य शुरू करने, लिटरबीन खाली करते समय सेग्रिकेशन का ध्यान रखने व लगातार माॅनिटरिंग करने के संबंध में भी निर्देश दिये । लिटरबीन गंदे न हो, अस्त-व्यस्त न हो, ढक्कन सही लगे हो, समय पर खाली हो, लिटरबीन ओवरफलो न हो इसकी भी प्रतिदिन माॅनिटरिंग की जावे। संग्रहित कचरे को कचरा ट्रांसफर स्टेशन तक पहुंचाना व प्रत्येक डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन को टांसफर स्टेशन में प्रवेश से पहले सेग्रिगेशन चेक करना।
कार्यशाला के दौरान कमिशनर पाल ने उपस्थित समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व अन्य को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने झोन/वार्ड के रहवासी, व्यवसायिक और सार्वजनिक क्षेत्रो में झाडु लगवाना सुनिश्चित करावे। सफाई मित्रो की उपस्थिति का निरीक्षण करे। रहवासी क्षेत्रो में एक बार व व्यवसायिक व सार्वजनिक क्षेत्रो में 3 बार अनिवार्य रूप से झाडु लगवाना भी सुनिश्चित करे। इसके साथ ही स्वीपिंग मशीन व मेकेनाईज मशीन के माध्यम से सफाई व्यवस्था।
आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में शहर में स्थित सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय/मूत्रालयो की व्यवस्थाओ पर भी अंक निर्धारित किये गये है, जिसके तहत प्रतिदिन सफाई व्यवस्था, केयर टेकर की उपस्थिति, सूखा व साफ होना, रनिंग वाॅटर उपलब्ध होना, प्रकाश व्यवस्था, रख-रखाव-प्रबंधन उचित होना भी शामिल है। इसके साथ ही जल निकायो की सतरह की सफाई और वर्षा जल नालियों/नालो में अपशिष्ट रोघी जालियां पर भी जानकारी दी गई। जिसके तहत जल निकायो जिनमें तालाब, झीलो, नदियों इत्यादी तक समिति नही है, में कोई ठोस अपशिट दिखाई नही देना चाहिये। संकेतको/पेटिंग/डिस्प्ले/होडिंग के माध्यम से जल निकायो गंदगी न फैलना और स्वच्छता के संदेश होना, जल निकाय के किराने से 1 कि.मी. के दायरे में मौजूद कोई भी खुली डंपसाइट ना होना, नदी की सतह पर तैरने वाले ठोस अपशिष्ट को साफ करने के लिये क्लीनर होना व नदी-नाला सफाई कार्या का लगातार माॅनिटरिंग करना भी शामिल है।
कमिशनर पाल द्वारा उपस्थित समस्त विभाग प्रमुख, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई को स्वच्छ सर्वेक्षण, 2021, स्टार रेटिंग, गारबेज फ्री सीटीस, वाॅटर प्लस के लिये शासन द्वारा निर्धारित मापदंडो व अंको तथा सर्वेक्षण की तैयारियोे के संबंध में जानकारी दी गई। जिसमें नागरिको को गीला-सूखा कचरा के साथ-साथ सेनेटरी वेस्ट व घरेलू हानिकारक कचरा को अलग-अलग डस्टबीन में रखने हेतु प्रोत्साहित करना, कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर किसी भी प्रकार का मिक्स कचरा ना आना, शहर की सफाई व्यवस्था को सृदुढ बनाये रखना, आवासीय क्षेत्रो के साथ-साथ व्यवसायिक क्षेत्रो में प्रतिदिन लगातार सफाई व्यवस्था की माॅनिटरिंग, स्वीपिंग मशीन के माध्यम से शहर के प्रमुख मार्गो की रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, शहर में स्थित सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयो की सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति व्यवस्था आदि की प्रतिदिन माॅनिटरिंग करना, जीरो वेस्ट वार्डो की माॅनिटरिंग, कचरा संग्रहण वाहनो की माॅनिटरिंग जिनमें वाहनो पर लगे जीपीएस सिस्टम से निर्धारित रूट मेप अनुसार निर्धारित समय पर कचरा संग्रहण कार्य व कचरा टांसफर स्टेशन पर जाना भी सुनिश्चित किया जाना शामिल है।
पहली बार रोड सफाई के बाद गीला -सूखा कचरा अलग-अलग बैग मैं रखा जावेगा
कमिशनर द्वारा सफाई के बाद निकलने वाले कचरे को पहली बार अलग-अलग रखने हेतु दो कलर के बैग का कार्यशाला में इंट्रोड्यूस कराएं गए । कचरा प्रथक प्रथक करने के लिए हरा और नीले कलर के थेलें भी कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों को बताए गए और कमिशनर ने निर्देशित किया गया कि सड़क सफाई व अन्य सफाई के बाद गिला व सूखे कचरे को अलग-अलग रखने हेतु इन का उपयोग करें और इसमें गीला सूखा कचरा इकट्ठा करने के बाद जीटीएस तक गीला और सूखा कचरा अलग-अलग जावे यह सुनिश्चित किया जाए !
उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 57 कर्मचारियो होगे सम्मानित
कमिशनर प्रतिभा पाल ने शहर की सफाई व्यवस्था के तहत प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड/क्षेत्रो में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में संलग्न वाहन चालक, हेल्पर के साथ ही सफाई मित्रो को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत अप्रेल से जुलाई 2020 में शहर के समस्त 19 झोन क्षेत्रो में प्रत्येक झोन क्षेत्र के डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में पदस्थ 3 वाहन चालक, 3 हेल्पर व 3 सफाई मित्रो सहित कुल 57 कर्मचारियो को उत्कृष्ट कार्य करने पर झोनवार सम्मानित किया जावेगा।