इंदौर (Indore News) : मध्यप्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग द्वारा स्थानीय क्लस्टर विकासकर्ताओं एवं उद्योगपतियों हेतु 3 सितम्बर 2021 को कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का शुभारंभ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव एवं उद्योग आयुक्त श्री पी. नरहरि भी उपस्थित रहेंगे। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र इंदौर श्री ए.के. चौहान ने बताया है कि उक्त कार्यशाला में भोपाल से आये विभागीय अधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश औद्योगिक भूमि एवं भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम-2021 तथा इसके अंतर्गत अविकसित भूमि पर क्लस्टर विकास, एमएसएमई प्रोत्साहन नीति तथा रूफटॉप सोलर पेनल स्थापना के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा।