लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी फुल कर ली है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 195 उम्मीदवार की पहली सूची भी जारी कर दी गई है, जिसमें कई बड़े नाम सामने आए मध्यप्रदेश की बात की जाए तो 29 में से 24 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
लेकिन कांग्रेस की तरफ से अभी तक अपनी सूची जारी नहीं की गई है। प्रत्याशियों की सूची जारी करने से पहले ही कांग्रेस पार्टी में उथल पुथल देखने को मिल रही है। क्योंकि आए दिन कई लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थमते हुए नजर आ रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस के कई नेता कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस में आए दिन देखने को आ रहा है कि कोई ना कोई पार्टी छोड़ रहा है, ऐसे में कांग्रेस के सामने लोकसभा चुनाव जीतना भी चुनौती बन गई है। ऐसे में अब कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को पार्टी में बनाए रखने के लिए उन्हें शपथ दिला रहे हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले जिस तरह से कांग्रेस को लोग छोड़ रहे हैं ऐसे में कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती पैदा हो गई है और इन्हीं चुनौती से निपटने के लिए कांग्रेस ने अब नया तरीका अपनाया है और कार्यकर्ताओं को शपथ दिलवाई जा रही है। ऐसा ही एक वीडियो अब सामने आया है, जिसमें कि कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पूरी निष्ठा के साथ काम करने, सांसद नकुल नाथ को चुनाव जिताने और भाजपा के किसी भी प्रलोभन न फंसने की शपथ दिला रहे हैं।