प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक योजना है जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण जनजातीय आबादी वाले गांवों को आदर्श ग्राम में बदलना है। इस योजना के तहत, प्रत्येक गांव में 20 लाख रुपये तक के कार्यों को ग्राम सभा के अनुमोदन के आधार पर किया जा सकता है।
जिला स्तरीय आदि आदर्श ग्राम समिति ने योजना के प्रथम चरण में चयनित गांवों से प्राप्त प्रस्तावों को अनुमोदित करते हुए उन्हें ऑनलाइन फीडिंग करने का निर्णय लिया है। बता दें कि, इन 10 सेक्टेर को चिन्हित किया गया है, उनमे आंगनबाडी भवन पहुंच मार्ग, बाउण्ड्रीवाल निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, शौचालय की व्यवस्था, पेयजल, किचनशेड, पुस्तकालय का संचालन, उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, आजीविका भवन, लघु वनोपज, संग्रहण केंद्र, उचित मूल्य दुकान का निर्माण, नल जल योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार, जल संरक्षण की गतिविधियां, सांस्कृतिक भवन का निर्माण, खेल से संबंधित गतिविधियां, बिजली के विस्तार आदि की गतिविधियां ली जा सकती है।
इस बारे में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत व्दितीय चरण में जो ग्राम चयनित किए गए है वहां की ग्राम सभा के अनुमोदन के बाद कार्यों का चिन्हांकन शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल संग्रहण, खेल मैदान का निर्माण, पीडीएस दुकाने, आजीविका भवन आदि कार्यायों को प्राथमिकता दी जाए।