इंदौर। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर में पौधारोपण अभियान के क्रम में पौधारोपण हेतु ग्रीन बेल्ट से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के क्रम में आज खजराना दरगाह रोड पर के समीप स्थित ग्रीन बेल्ट की जमीन से अवैध रूप से गुमटी एवं ठेला लगाकर व्यवसाय करने वालो पर निगम रिमूवल द्वारा कार्रवाई करते हुए, 2 ट्रक से अधिक सामग्री जप्त की गई। कार्रवाई के पश्चात ग्रीन बेल्ट की रिक्त जमीन पर पौधारोपण हेतु गड्ढे खोदने का कार्य भी तत्काल प्रारंभ किया गया।ज्ञात हो कि उक्त स्थान पर लंबे समय से अवेध कब्जा किया हुआ था।