इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू द्वारा विगत दिवस महापौर सभा कक्ष में जलप्रदाय विभाग कि समीक्षा बैठक के दौरान एल एंड टी कंपनी द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर अमृत योजना 2 के माध्यम से किया जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।
इस संबंध में कार्यपालन यंत्री नर्मदा संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पी एच ई विभग द्वारा इंदौर के विभिन्न स्थानों पर अमृत योजना 2 के अंतर्गत पेयजल टंकी अन्तर्गत पेयजल वितरण लाइन का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है, इसके साथ ही समय-समय पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गन्दे पानी एवं जलप्रदाय लाइन लीकेज की समस्या की शिकायत होने पर भी निगम स्तर पर एल एंड टी कंपनी के माध्यम से लगातार रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत शहर में जगह-जगह खुदाई एवं लाइन रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है।
विदित हो की निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जलप्रदाय लाइन की लीकेज एवं गंदे पानी की समस्या के निवारण के लिए व्यापक स्तर कार्य किए जा रहे हैं.
विगत एक वर्ष में अमृत योजना अन्तर्गत निम्न कार्य किए गये हैं.
1. पाइप लाइन बिछाना – 180 किमी
2. हाइड्रोटेस्टिंग – 225 किमी
3. कमीशनिंग – 320 किमी
4. हाउस सर्विस कनेक्शन – 16853 नंबर
5. सड़क बहाली – 71 किमी
निगम द्वारा एल एंड टी कंपनी के माध्यम से किया जा रहे रेस्टोरेशन कार्य के दौरान आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरणों एवं बेरीगेट लगना आदि का कार्य वहद स्तर पर किया गया है ताकि जन सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।