UP Election : यूपी में नेताओं के बोल – ऐ गरीबों मेरे साथ आओं, अच्छे दिन आएंगे

Raj
Published on:

लखनऊ: यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के बीच नेताओं के बोल भी सुनने को मिल रहे है। कई नेता तो ऐसे भी है जिन्हें बोलने के बाद यह भान होता है कि वे कितना गलत बोल गए। इसी बीच सुहेलदेव भारतीय समावादी पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने बीजेपी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी जी ने यूपी में पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में यह कहा  था कि  गरीबों मेरे साथ आओं सरकार आने के बाद ही आप सभी के अच्छे दिन आएंगे। राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि गरीबों ने मौका दिया और योगी की सरकार बन गई लेकिन आज गरीबों की स्थिति क्या हो रही है वह हम सभी अच्छी तरह से जानते है।

Read More : अब आप घर बैठे कर सकते हैं अपने आधार कार्ड में कोई भी बदलाव, ये है तरीका

अच्छे दिन आ गए तो तेल के भाव 200 हो गए –

उन्होंने यह भी कहा कि यूपी की जनता यह अच्छी तरह से जानती है कि महंगाई में कितनी बढ़ोतरी हो रही है और ऐसी स्थिति में आम लोगों के लिए घर चलाना कितना मुश्किल हो रहा है। राजभर ने कहा कि आने वाले दिनों में ओर क्या दिन देखने को मिलेंगे, यह हम सभी को सोचना होगा। उन्होंने कहा कि जब हमारे बुरे दिन थे तो पचास रूपए के भाव में सरसो का तेल बिकता था और जिन्हें जरूरत रहती थी वह आसानी से इस तेल को खरीदता था परंतु जब अच्छे दिन लाने का दावा किया गया तो यही सरसो का तेल 200 रूपए प्रति किलो बिकने लगा। अब यह लोगों के लिए अच्दे दिन है या फिर बुरे दिन।

Read More : महेश्वर में मालवा -निमाड़ के साहित्यकारों का महाकुम्भ, इस दिन होगा आयोजन

बहकावे में न आए जनता –

राजभर ने इतना ही नहीं कहा बल्कि वे यह भी कह गए कि यूपी की जनता को मोदी और शाह के बहकावे में बिल्कुल भी नहीं आना चाहिए क्योंकि ये दोनों हिन्दू तथा हिन्दुत्व की बात तो करते है लेकिन राजनीति नफरत की ही करते है। इसलिए इस बार जनता को इनके कहने या बहकावे में नहीं आना चाहिए। नफरत से दुनिया नहीं चलती, प्रेम व स्नेह से ही दुनिया को जीता जा सकता है।