मकर सक्रांति के लिए महिला कांग्रेस ने बनवाए इम्युनिटी लड्डू, मिलेगी कोरोना से राहत

Ayushi
Published on:

इंदौर: मकर संक्रांति के मौके पर शहर महिला कांग्रेस की महामंत्री परिधि जैन ने कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए मकर सक्रांति पर घर घर इम्युनिटी लड्डू पहुचाने का बीड़ा उठाया है,इस लडडू मे गुड़ तिल के साथ इम्युनिटी बड़ाने वाले आर्युवेदिक रसायन भी है,जो को आम जनता को कोरोना से लड़ने में सहायक होंगे,साथ ही छोटे बच्चो,ओर बड़ो के लिए पतंग का वितरण किया जाएगा,ताकि बच्चे भी इस कोरोना काल से अपने घरों में रह रहे है,ओर उन्हें भी देश की प्रदेश की संस्कृति से परिचय होने का मौका मिले, बड़े पैमाने पर लड्‌डू और पतंग वितरण कार्यक्रम करेंगी।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश सचिव अखिलेश जैन “गोपी” ने बताया कि रविवार 10 जनवरी से ये कार्यक्रम शुरू होगा और 15 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान घरों में इम्युनिटी तिल-गुड़ के लड्‌डू और पतंगें वितरित की जाएगी। रविवार 10 जनवरी को सुबह 9 बजे कार्यक्रम की शुरुआत छोटी ग्वालटोली से शुरू होगी और वही के रहवासियो के आतिथ्य में होगी। इस मौके पर क्षेत्र के सभी प्रमुख कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। ऐसा संभवत: पहली बार हो रहा है, जब मकर संक्रांति के मौके पर इतनी बड़ी संख्या में पतंग और तिल-गुड़ लड्‌डू का घर-घर वितरण हो रहा है।