कुबरेश्वर धाम में महिलाओं के साथ लाठियों से हुई मारपीट, 10 महिलाएं हुई घायल, जानें पूरा मामला

Share on:

मध्यप्रदेश के सीहोर में स्थित कुबरेश्वर धाम जहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। पिछले दिनों ही पंडित प्रदीप मिश्रा की तीन दिवसीय कथा का आयोजन भी कुबेरेश्वर धाम में हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग कथा का ज्ञान लेने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि, इस दौरान रुद्राक्ष का वितरण भी किया गया।

लेकिन अब कुबरेश्वर धाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार यहां महिलाओं के साथ में मारपीट की गई है, जिसमें तकरीबन 10 महिलाएं बुरी तरह से घायल हुई है। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा और घायल महिलाओं का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। यह पूरी घटना मंगलवार दोपहर तकरीबन 2:30 बजे की बताई जा रही है।

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने बताया कि घायल महिलाओं से चर्चा करने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस मारपीट में घायल हुई महिला मंजूनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि कुबरेश्वर धाम में उनकी भी प्रसाद की दुकान लगती है। लेकिन दूसरा दुकानदारों ने दुकान लगाने से इनकार किया लेकिन हमने बात नहीं मानी और इस पर ही विवाद हुआ।

जब हमने उनकी बात नहीं सुनी तो दुकानदार ज्ञान सिंह पटेल, जितेंद्र सिंह, दिलीप सिंह ने मारपीट की। कुछ देर बाद उनके साथी भी आ गए, उन्होंने भी हमें पीटा। एक अन्य पीड़ित गीता ने बताया कि दुकानदारों ने बिना किसी बात हमें पीटना शुरू कर दिया। उनके हाथ में लाठियां थीं।