तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं ने बनाई ‘रामलला’ की खूबसूरत ड्रेस, कहा- अनुमति मिली तो हर साल बनाएंगे पोशाक

Shivani Rathore
Published on:

देशभर में इन दिनों राम मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर चर्चाएं की जा रही है. इसी बीच एक बेहद रोचक खबर सामने आ रही है कि रामलला मंदिर में लगने वाली सभी पोशाक कोई साधारण महिलाएं नहीं बल्कि तीन तलाक से पीड़ित महिलाएं बनाएगी. जी हां, उन सभी महिलाओं का कहना है कि, जिस दिन रामलला भव्य उद्धघाटन के साथ मंदिर में विराजमान होंगे उस दिन वह सभी महिलाएं राम मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएगी.

बताया जा रहा है कि तीन तलाक से पीड़ित इन सभी महिलाओं द्वारा रामलला की बहुत ही खूबसूरत पोशाक तैयार की गई है. जिसे लेकर वह स्वयं ही अयोध्या जाएंगी और राम मंदिर के महंत को भेंट करेंगी. जानकारी के अनुसार ये वह महिलाएं हैं जो ‘मेरा हक फाउंडेशन’ से जुड़ी हुई हैं और इन महिलाओं को न्याय दिलाने का काम इस फाउंडेशन के द्वारा किया जाता है. रामलला के वस्त्र बरेली की मशहूर जरी जरदोजी से तैयार हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह महिलाएं 26 जनवरी के बाद कभी भी रामलला के दर्शन करने पहुंच सकती है.

तीन तालक पीड़ित महिलाएं जुटा रही चंदा

हिन्दुओं के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाएं रामलला मंदिर में दान देने के लिए पैसे का इंतजाम चंदा जुटाकर कर रही हैं. बताया जा रहा है कि वस्त्र के लिए जुटाएं जा रहे इन पैसों से ये महिलाएं भगवान राम लला के मोतियों से जड़े वस्त्र बना रही हैं. इन महिलाओं का कहना है कि जब ईदगाह के लिए हिंदू समुदाय ने हमें दान में जमीन दी, तो भला हम लोग राम लला के मंदिर निर्माण में अपना सहयोग क्यों नहीं कर सकते? इन सभी महिलाओं की एक ख्वाहिश है कि उन्हें ट्रस्ट से अनुमति मिले, तो वो हर साल रामलला के लिए सुंदर-सुंदर कपड़े अपने हाथ से तैयार करना चाहेंगी.