जल चढ़ाने को लेकर महिला कावड़ियों ने महाकाल मंदिर में किया हंगामा, नंदीहाल के बैरिकेड्स फेंके

bhawna_ghamasan
Published on:

सावन के महीने में बड़ी संख्या में लोग बाबा महाकाल के दरबार में नतमस्तक होने के लिए जाते हैं। इतना ही नहीं एक सोमवार निकलने वाली बाबा की शाही सवारी को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। बड़ी संख्या में कांवड़िए बाबा महाकाल के दरबार में आए दिन नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं।

लेकिन शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें सभी को हैरान कर दिया है। बता दे कि, गर्भ ग्रह में जाकर जल चढ़ाने की जीत को लेकर महिला कांवरियों ने मंदिर परिसर में जमकर हंगामा किया और नंदीहाल में लगे ब्रिगेड को एक किया हंगामा काफी देर तक चला।

गौरतलब है कि, गर्भग्रह में में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लेकर बड़ी संख्या में महिला कावड़ियों ने जमकर हंगामा किया।।हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं को अंदर जाने से रोक दिया। मिली जानकारी के अनुसार या हंगामा काफी देर तक चला ऐसा मंदिर प्रशासन ने इस पर सख्त एक्शन लेने का मन बनाया है। इस विषय में जानकारी देते हुए मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने कहां एक ही फोटो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मंदिर समिति ने 4 जुलाई से 11 सितंबर तक गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगा रखी है। बता दें कि, शुक्रवार को कांग्रेस पार्षद माया त्रिवेदी के साथ करीब 35 महिलाएं अपने हाथ जल लेकर आई।