अधिक से अधिक महिलाएं स्व-सहायता समूह से जुड़कर बने आत्म-निर्भर

Shivani Rathore
Updated on:

भोपाल : पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों की अधिक से अधिक महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जोड़कर आत्म-निर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने इस कार्य में स्वयंसेवी संगठनों से भी सक्रिय रूप से जुड़ कर सहयोग किये जाने का आग्रह किया।

राज्य मंत्री श्री पटेल बुधवार को सतना जिले में न्यू रामनगर में स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने जागृति आजीविका संगठन संकुल, रामनगर के सिलाई सेंटर का निरीक्षण किया। राज्य मंत्री श्री पटेल ने महिलाओं से उनके द्वारा केन्द्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रशिक्षण केन्द्र खुलें, इसके लिये राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जायेगी। उन्होंने मध्यप्रदेश-डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक एवं कर्मचारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित केन्द्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की।