महिला आंगनवाड़ी ग्रह शिक्षा योजना “सीखो और कमाओ”

Ayushi
Published on:

महिला आंगनवाड़ी, महिलाओं को आत्मनिर्भर बानने की एक पहल है, जिसमें आपकी मुस्कान जन जागृति समिति,हस्त शिल्प आर्ट & क्राफ्ट के आधार पर महिलाओं को नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स करवा रही है, जिसमें उन्हें 12 महीनों में 12 लेवल कोर्स जैसे(डॉट आर्ट, पेंसिल आर्ट, स्केच आर्ट, मेहंदी आर्ट, पेपर आर्ट, क्लॉथ आर्ट, जूट आर्ट, स्पोकन इंग्लिश, पर्सनालिटी डेवलपमेंट आदि का परीक्षण दिया जाएगा)जिससे घर बैठी महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बनेंगी बल्कि शिक्षित भी होंगी,इस कोर्स के माध्यम से महिलाओं को मेकिंग, पैकिंग, सुर्वे, ट्रेनिंग और सुपर्विसिंग का कार्य मिलेगा। इस डिप्लोमा कोर्स की फ़ीस मात्र 850 रु साल है।

महिलाओं तक कोर्स की पूर्ण जानकारी पहुँचाने के लिए सँस्था इंदौर की सभी बस्तियों में, एक दिवस प्रोडक्ट ट्रेनिंग वर्कशॉप करवा हैं, जिसकी दान राशि मात्र 100 रु है, जिसके पूर्ण होने पर महिलाओं को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के साथ सँस्था द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट गिफ्ट में दिए जाएँगे। वर्क शॉप में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सँस्था द्वारा एक स्पेशल सर्वे टीम नियुक्त की गई है, जो महिलाओं को आँगनवाड़ी और वार्ड अनुसार 10 लोगों के समूह के माध्यम से दी जाएगी। रेजिस्ट्रेशन के दौरान सँस्था द्वारा सभी महिलाओं को दी जा रही दान राशि की रसीद भी दी जाएगी। वर्कशॉप में प्रयोग किया जाने वाला समान सँस्था द्वारा ही दिया जाएगा।

अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए नो.पर संपर्क करें-
मुस्कान जन, जागृति समिति
7974566160